शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को लेकर खबरें थीं कि करन जौहर उन्हें फिल्मों में लॉन्च करेंगे। हालांकि अभी तक ऐसा तो नहीं हुआ लेकिन सुहाना ने अपना पहला मैग्जीन डेब्यू जरूर कर लिया है।
अनिल कपूर की फिल्म 'फन्ने खां' 3 अगस्त को रिलीज हो रही है। वे टैक्सी ड्राइवर फन्ने खां का रोल कर रहे हैं, जो मुंबई के एक चॉल में रहता है। फिल्म में वास्तविकता लाने के लिए मेकर्स ने लोअर परेल स्थित एक असली चॉल को अनिल कपूर का रेसिडेंस बनाया।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे फेमस गेम शो के बारे में नितेश कहते हैं, ‘इस शो से लोगों को कई उम्मीदें होती हैं। हमने लोगों की एक्सपेक्टेशन पर खरा उतरने और शो की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत की है।
The scientists observed that the molecules in the debris surrounding CK Vul is located approximately 2000 light-years from the Earth. Further, astronomers claim that this is the first molecule bearing an unstable radioisotope definitively detected outside of our solar system.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2AulY9L
Facebook said it is shutting down 32 pages and accounts "engaged in coordinated inauthentic behavior," even though it may never be known for certain who was behind the operation.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2v58xYL
Apple's revenue in the fiscal third quarter soared 17 per cent to $53.3 billion from the same period a year earlier on the back of sales of pricier iPhones, online services and wearable devices.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2KgjD1M
टीवी शो 'दीया और बाती हम' के एक्टर अनस राशिद इन दिनों एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं। करीब 2 साल से उन्होंने किसी भी शो में बतौर लीड एक्टर काम नहीं किया है फिलहाल वे मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं खास बात तो ये है कि इसके साथ-साथ वे अपने घर मालेरकोटला (चंडीगढ़) में खेती भी कर रहे हैं। जी हां, अनस एक्टर के बाद अब रियल लाइफ में किसान बन गए हैं और खेती-किसानी का काम कर रहे हैं। एक्टिंग में आने के पहले अनस ने कई साल की है खेती...
31 जुलाई 1980 को खुदा की आवाज कहे जाने वाले मो. रफी का निधन हाे गया था। मो. रफी का निधन 55 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण हुआ था। तब तक उन्होंने कई भाषाओं में 26 हजार से ज्यादा गानों की रिकॉर्डिंग का रिकॉर्ड बना लिया था।
यकीनन इसका श्रेय तो फिल्मकारों को ही दिया जाना चाहिए। एक ऐसी जानदार फिल्म, जिसने बॉलीवुड सिनेमा की दिशा बदलकर रख दी थी, को इस मजाकिया रूप में पेश करने के लिए खासा दमगुर्दा चाहिए : इस्पात से बनी जंजीरों जैसा ही दमगुर्दा।
'यारियां' दिव्या खोसला की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है जिसे वो ढंग से नहीं बना पाईं। इस फिल्म के ट्रेलर देखकर और म्यूजिक सुनकर कॉलेज जाने वाला यूथ आकर्षित जरूर हुआ था, लेकिन सिनेमा हॉल के अंदर जाते ही हमारे सारे अरमान काफूर हो जाते हैं। नए लड़कों पर पैसा खर्च करने का रिस्क तो आपने ले लिया, लेकिन हॉल से निकलने के बाद पैसा वसूल होने की फीलिंग नहीं आती है।
"Each Monday throughout the Premier League season, the show will bring snapchatters in the US a recap of the weekend's top action and standout storylines."
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2LEqMii
'वीरे दी वेडिंग' की सक्सेस के बाद करीना कपूर खान को एक और फिल्म मिल गई है। वह करण जौहर के प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी जिसमें अक्षय कुमार को भी साइन कर लिया गया है।
प्रोड्यूसर डायरेक्टर महेश भट्ट ने 27 साल पुरानी फिल्म सड़क का रीमेक बनाने की घोषणा 2017 में की थी। अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। सड़क 2 नवम्बर 2019 में रिलीज की जाएगी।
प्रियंका चोपड़ा ने भले ही सलमान खान की 'भारत' छोड़ दी है, लेकिन उनके हाथ हॉलीवुड की एक और फिल्म आ गई है। प्रियंका चोपड़ा ने कॉमिक बुक पर बनने जा रही फिल्म काउबॉय निन्जा वाइकिंग साइन की है।
सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट करा रही हैं। यहां सोनाली की पूरी फैमिली मौजूद है जो कि उन्हें इस कठिन परिस्थिति में मोटिवेट कर रही है। इसी बीच सोनाली की ननद सृष्टि बहल ने उनकी हेल्थ की जानकारी दी है। सृष्टि का कहना है...
मणिरत्नम की फिल्म रावण के बाद लाेग ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को दोबारा स्क्रीन पर देखना चाहते थे। लेकिन लम्बे समय से दोनों ने एक साथ कोई फिल्म साइन नहीं की। अब ऐश और अभिषेक 8 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे।
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘सुपर 30’ बीते कुछ दिनों से विवादों में है। मैथमैटिशियन आनंद कुमार की इस बायोपिक को लेकर कई लोगों ने आरोप लगाया है कि आनंद इसमें गलत तथ्य पेश कर रहे हैं। इसी बीच ऋतिक ने आनंद और उनकी बायोग्राफी लिखने वाले राइटर बीजू मैथ्यू को फिल्म का अब तक शूट हुआ कुछ हिस्सा भी दिखाया है।
संजय दत्त ने 29 जुलाई को अपना 59वां जन्मदिन मनाया। हर किसी ने उन्हें अपने अंदाज में विश किया, लेकिन एक्टर करणवीर बोहरा का अंदाज एकदम हटकर रहा। दरअसल करनवीर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वे 28 साल पहले आई संजय दत्त की एक फिल्म में उनके बचपन का रोल निभा चुके हैं।
प्रियंका ने अपने बर्थडे 18 जुलाई पर अमेरिकी सिंगर और एक्टर निक जोनास से सगाई की। अभी तक यही बताया जा रहा था कि ये दोनों अक्टूबर में शादी करेंगे लेकिन अब अमेरिकी मीडिया में खबरें आ रही है कि दोनों निक जोनास के बर्थडे यानी 16 सितंबर को ही शादी कर सकते हैं
80 के दशक में रामानंद सागर के 'रामायण' टीवी शो से घर-घर में फेमस हुईं दीपिका (चिखलिया) टोपीवाला और 2008 में रामायण के रीमेक में सीता के रूप में नजर आईं देबीना बोनर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है।
यह वीकेंड बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खराब रहा। इस हफ्ते दो फिल्में रिलीज हुई थी 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' और 'नवाबजादे' लेकिन दोनों की ही ओपनिंग बेहद खराब रही। तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ने 5.4 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया। वहीं 'नवाबजादे' ने 2.05 करोड़ रुपए कमाए।
1983 में राज कपूर ने एक 22 साल की लड़की को देखा और उसकी खूबसूरती के कायल हो गए। वह लड़की यास्मीन जोसेफ थी। राज कपूर ने यास्मीन को अपनी फिल्म राम तेरी गंगा मैली के लिए चुन लिया। लेकिन उसके असली नाम से नहीं, बल्कि यास्मीन को मंदाकिनी बना कर पर्दे पर उतारा।
ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान की दोबारा शादी करने की खबरें इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते हैं।
Apart from a possibility of a smartphone which could be fully charged in minutes, better batteries can also lead to the widespread adoption of two major clean technologies: electric cars and grid-scale storage for solar power.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2LOpu3l